बाढ़ और भारी बारिश ने बिहार पे अपना कहर जारी कर रखा है जिससे बिहार के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बाढ़ की मार से बिहार के किसान अभी उभर नहीं पाया था कि कुदरत ने भारी बारिश के रुप में बरस गया हो। जीधर देखो उधर ही पानी ही पानी है बारिश लोग और मवेशी दोनों का जनजीवन पर
गहरा असर डाला है लोग है कि अपने ही घर में बारिश के कारण कैद हो गए।
बिहार के राजधानी पटना हुआ पानी- पीनी और बिहार के सुशासन बाबू है नीतिश कुमार है कि बेखबर और बेअसर है। जब बिहार के राजधानी पटना का ऐसा हालात है इस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार के बाकी जिलों की क्या हालात होगी जहां बारिश हो रहीं होगी। गली चौराहे और घरों में पानी का कब्जा है।
इसी बीच खबर आई कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी अपने परिवार सहित बारिश के कारण वह अपने घर में कैद हो गए। पटना के राजेंद्र नगर मे स्थित सुशील कुमार मोदी पिछले तीन दिन से घर में फसे रहे, लेकिन सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर के बाहर निकाला। बिहार की पानी ने सुशासन बाबू की पोल खोलकर रख दिया है कि किस तरह बिहार पानी में डूबा हुआ है।
बताया जा रहा है कि बाढ़ के बीच घर में फंसे डिप्टी सी एम के परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान उनके घर न पानी था और न बिजली।
जब मंत्री का ये हालात है तो बाकी लोगों का कैसी हालात होगी ये सोचने वाली बात इस बीच उसी इलाके में अपने घर में फंसीं लोक गायिका शारदा सिन्हा ने भी सरकार से मदद की गुहार लगाई ।